Sun. May 19th, 2024

मशरक की अदिती ने इंटर साइंस में राज्य टाॅपर छठा स्थान पायी

Share this News

मशरक की अदिती ने इंटर साइंस में राज्य टाॅपर छठा स्थान पायी

पंकज सिंह की रिपोर्ट

मशरक(सारण):बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के तीनों संकायों में बेटियां अव्वल रहीं है। सूबे में छठा रैंक मशरक की अदिती शंकर ने 469 अंक प्राप्त किया है। जो मशरक सिनेमा रोड निवासी माता रीता कुमारी-पिता विजय शंकर की पुत्री है आदिती। अदिती शंकर ने कहा की उसने प्रशासनिक सेवा में अपना कैरियर बनाने की बात कही है। वह गणित विषय में विशेष रुचि रखती है। पिता विजय शंकर की माने तो अदिती शंकर बचपन से ही मेधावी रही है। स्वाध्याय और लगन से ही उसने यह मुकाम हासिल की है।

कलक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती अदिती शंकर

अदिती शंकर प्रशासनिक सेवा में कॅरियर आजमाना चाहती। कलक्टर बनकर गांव, समाज और देश की सेवा की वह तमन्ना रखती है। बचपन से ही मेधावी मशरक के रीता कुमारी- विजय शंकर के पुत्री आदिती ने इंटर साइंस परीक्षा में भी सूबे में छठा स्थान प्राप्त किया है। अदिती शंकर ने सफलता के लिए माता-पिता के अलावा गुरूजनों को श्रेय दिया है। पढ़ाई के क्षेत्र में अभिभावक द्वारा दी गई स्वतंत्रता और शिक्षक अभय कुमार सिंह के मार्गदर्शन को अहम बता रही। मध्यम वर्गीय परिवार के माता-पिता ने बच्चों की पढ़ाई को शुरू से ही प्राथमिकता देने की बात कही।