Thu. Sep 25th, 2025

उपवास पर होने के बावजूद पीएम पहुंचे चेन्नई, डिफेंस एक्सपो का किया उद्घाटन

Share this News

चेन्नई, 12 अप्रैल (हि.स.)। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उपवास पर होने के बावजूद चेन्नई पहुंच डिफेंस एक्सपो का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। विपक्ष द्वारा बजट सत्र में संसद ठप करने के विरोध में उन्होंने पहले ही उपवास पर रहने का ऐलान किया था। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बुधवार को मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद पूछा गया था कि क्या पीएम उपवास के बावजूद यहां आयेंगे? इस पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि अभी हाल ही में संपन्न बजट सत्र को विपक्ष ने चलने नहीं दिया।