कैबिनेट: अवैध प्रवासियों की वापसी पर भारत-ब्रिटेन, उत्‍तरी आयरलैंड के बीच एमओयू को मंजूरी

Share this News

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने अवैध प्रवासियों की वापसी पर भारत और ब्रिटेन तथा उत्‍तरी आयरलैंड के बीच एमओयू को मंजूरी दे दी है। एमओयू राजनयिक पासपोर्टधारकों के लिए वीजा मुक्‍त समझौते के साथ ही ब्रिटेन की वीजा व्‍यवस्‍था उन लोगों के लिए उदार हो सकेगी, जो कानूनी रूप से ब्रिटेन की यात्रा कर रहे हैं। इससे उन लोगों की वापसी सुनिश्चित हो सकेगी, जिनके पास नागरिकता के सत्‍यापन के बाद दूसरे के क्षेत्र में रहने के लिए कोई कानूनी आधार नहीं है।