महामारी में मसिहा बना हथुआ विकास मंच

Share this News

हथुआ : कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन चल रहा है। लोगों को उनके घरों में रहने के निर्देश दिए गये है। हर किसी को खाने पीने के सामान की कमी होने लगी है । दिहाड़ी मजदूर भुख से त्रस्त लोगों को बीच सुखा अनाज और खाने पिने वाले दैनिक दिनचर्या में सामिल होनेवाला समान जिसे दूर करने के लिए हथुआ प्रखंड के सोहागपुर पंचायत के भेडियारी टोला में हथुआ विकास मंच के सदस्यों के द्वारा जरूरत मंदो में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर हथुआ विकास मंच के अध्यक्ष राशु पांडेयने कहा भारत करोना महामारी से जुझ रहा है

सरकारी सुविधा उन लचार बेबस मजदूरों तक नही पहुच रहा है इस समय अपने आसपास के लोगों को ध्यान में रखते हुए ,इस महामारी से बचने व सुरक्षित रहने का सलाह सदस्यों द्वारा दिया जा रहा है,वही अक्षय सिंह राजपूत ने कहा वर्तमान समय को देखते हुए हमारे देश के एक-एक नागरिकों का जिम्मेदारी है कि आपने आस पड़ोस या सड़क पर कोइ भी व्यक्ति भूखा ना सोए ।मोके पर मौजूद विवेक मिश्रा,अनुज भारद्वाज,सोनू बाबा,देवानंद पांडेय और कई सदस्य उपस्थित थे।