Sat. Apr 27th, 2024

लोकप्रियता की लालच में खाने-पीने का समान बांटना पर सकता है महंगा

Share this News

बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं बांट सकेंगे किसी के बीच खाने का सामान

कर्यालय संवाददाता- बदलता बिहार –लोकप्रियता की लालच में गरीबों के बीच खाने-पीने की वस्तुओं का वितरण भारी पड़ेगा। जिला प्रशासन और प्रमंडल आयुक्त के विमर्श के बाद तय हुआ है कि खाने-पीने की वस्तुओं का वितरण कोई भी जनप्रतिनिधि या सामाजिक कार्यकर्ता खुद नहीं करेगा। यह कदम जिला प्रशासन ने असुरक्षित ढंग से हजारों गरीबों के बीच बिना किसी जांच-पड़ताल खाने की वस्तुओं के वितरण को गंभीरता से लेते हुए उठाया है।अधिकारियों का कहना है कि गिने-चुने लोगों के बीच खाने का पैकेट और पीने का पानी वितरण करने के क्रम में लोग लॉक डाउन के मानदंडों का भी पालन नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जा रहा है।

खाद्य वस्तुओं की होगी जांच

गरीबों के बीच खाना वितरण से पहले प्रशासनिक स्तर पर इसकी गुणवत्ता ही जांच की जा रही है। दूसरी ओर, सामाजिक कार्यकर्ता और कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किए जाने वाले खाने-पीने की वस्तुओं की जांच नहीं करवायी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन जांच के स्रोत बनाने में जुटा हुआ है। जिला प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है।