Mon. Sep 29th, 2025

महामारी के बीच मानवता का संदेश दे रहे हैं- विकास

Share this News

महामारी के बीच मानवता का संदेश दे रहे हैं- विकास

छपरा: घर घर जा कर लोगो के बीच ,पाण्डेय छपरा,रसुलपुर, असहनी,योगिया,मेढ़ू छपरा,बिगहा,धनाडीह में बांटा गया चावल दाल आलू प्याज आटा,चीनी,तेल और राशन सामग्री पूरे देश में कोरोना से लोगो की हालत जो है बिगड़ चुका है और सबसे ज्यादा तो गरीब मजदूरो पर कहर बन के गिरा है जो मजदूर जो किसी के यहाँ काम कर कर के अपना जीवन यापन करते थे वो आज घर में बैठे हैं

भोजन की राह देख रहे हैं ऐसे में जोंगिया के रहने वाले राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने गरीब मजदूरो को घर घर जा कर मदद की और साथ ही कोरोना जैसे भयानक वायरस के बारे में समझाए की कैसे बचना चाहिए सबसे पहले अच्छे तरीके से हाथ धोना चाहिए बार बार हमेसा मास्क या रुमाल का उपयोग करना चाहिए उस के बाद एक अहम बाते अगर आप घर से कोई जरूरी काम हो तभी निकले ओर कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर कोई काम करे क्योंकि की इस वरायस से बचने का इस से अच्छा कोई दवा नही है इस लिए आप सतर्क रहे नही तो घर में ही रहे ने बताया की जब तक लॉकडाउन आप सब घर पर ही रहे।