Sat. Dec 13th, 2025

जगमगाया छपरा, कुछ समुदाय ने नहीं जलाया दिया

Share this News

राहुल देव की रिपोर्ट

माननीय प्रधानमंत्री के अपील से जानकी नगर और पूरे देश ने अपने घर बालकनी और छत पर दीप जलाया मोमबत्ती जलाई और मोबाइल की फ्लैश जलाकर यह संदेश दीया कि हम सभी भारतीय भारत की इस विकट परिस्थिति में भी साथ है एकजुट है चाहे परिस्थिति कैसी भी हो जब देश में एकजुटता होती है जब देश के नागरिक अपने प्रधान सेवक पर विश्वास रखता है तब देश में किसी भी परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता होता है और यही आज देशवासियों ने पूरे देश को संदेश दिया बताया कि हम भारतीय अनेकता में भी एकता की भावना रखते हैं

कुछ समुदाय ने नही जलाया दिया कुछ समुदाय ने दीया नहीं जलाकर माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रश्न कर रहे हैं की थाली पीटने और दिया जलाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है क्या? तो कुछ विपक्षी पार्टियों ने भी खुलकर समर्थन किया या समय राजनीतिक और समुदाय जाति कि भेदभाव करने की समय नहीं है इस विकट परिस्थितियों का एकजुट होकर सामना करने का है 1 से 2% लोगों का घर पर ही नहीं जलाया गया था दिया पर प्रधानमंत्री जी का इस अपील का पूरे भारत का पूर्ण समर्थन मिला