मछली मारने के विवाद में युवक को मारी गोली, रेफर

Share this News

 

संदेश कुमार की रिपोर्ट

जलालपुर – (सारण)थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के कन्हौली गांंव के चंवर में मछली मारने के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई।गोली उसके सीने के आर-पार हो गई है।घायल युवक कन्हौली गांव के जयकिशोर यादव का 25 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार यादव बताया गया है।घटना दोपहर की बताई गई है।आनन-फानन में घायल युवक को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से उसे गंभीर हालत में छपरा रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार कन्हौली एवं कुमना गांव के चंवर के बीच में एक पोखरे में कुछ युवक मछली पकड़ रहे थे।तभी युवकों के दो गुटों के बीच मछली ले जाने को लेकर कहा सुनी हो गई।बात देख लेने तक आ गई।इसी बीच कुमना गांव के एक युवक ने फायरिंग झोंक दी।जिसमें कन्हौली गांव का पंकज लहूलुहान होकर छटपटाने लगा।युवक को गोली लगते ही आस पास मौजूद सभी युवक वहां से भाग खड़े हुए।गोली मारने वाले भी वहां से आराम से चलते बने।बाद में कुछ युवकों ने उसे गाड़ी में बैठाकर सामुदायिक अस्पताल लाया।फिलहाल जलालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही हैं।कोपा पुलिस के सहयोग से कुमना गांव में भी छापेमारी की गई।

एक सप्ताह से मछली पकड़ने के लिए जुट रही थी युवकों की भीड़।

कन्हैया एवं कुमना गांव के चंवर में मछली पकड़ने के लिए एक सप्ताह से युवकों की भीड़ वहां जुट रही थी।लाकडाउन में भीड़ जुटने की जानकारी किसी ने पुलिस प्रशासन को नहीं दी।स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन मछली को लेकर छोटा-मोटा विवाद होता ही रहता था।परंतु रविवार की यह घटना अचरज करने वाली है।घटना की प्राथमिकी अभी दर्ज नहीं हुई है।