Fri. May 17th, 2024

बदलेगा लालू का वार्ड , कोरोना के खतरे को देखते हुए रिम्स के दूसरे वार्ड में रखे जाएंगे

Share this News

बदलता बिहार– RANCHI: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को फिलहाल पैरोल नहीं मिलेगी। हेमंत सरकार लालू यादव के पैरोल पर फैसला नहीं दे सकी है लेकिन जल्द ही रिम्स में लालू यादव का वार्ड बदला जाएगा। दरअसल रिम्स में इलाज करा रहे हैं लालू यादव का वार्ड कोरोना आइसोलेशन वार्ड के बिल्कुल पास है लिहाजा उसे बदला जाएगा। झारखंड के जेल आईजी शशि रंजन ने रांची जेल के सुपरिटेंडेंट को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में लालू प्रसाद का वार्ड बदलने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं जेल आईजी के पत्र में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आरजेडी सुप्रीमो का वार्ड रिम्स में शिफ्ट किया जाए हालांकि अब तक जेल प्रशासन की तरफ से रिम्स प्रबंधन को कोई पत्र नहीं मिला है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही जेल प्रशासन की तरफ से दिशा निर्देश मिलने के बाद रिम्स प्रबंधन आरजेडी सुप्रीमो का वार्ड बदलेगा।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद से ही लगातार लालू यादव की पार्टी के नेता और उनके परिवार की तरफ से यह आशंका जताई जा रही है कि रिम्स में आरजेडी सुप्रीमो की सेहत को खतरा हो सकता है। पिछले दिनों हुई हेमंत कैबिनेट की बैठक में भी लालू यादव को पैरोल पर रिहा करने को लेकर चर्चा हुई लेकिन झारखंड सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले सकी। लिहाजा अब लालू को जब तक पैरोल नहीं मिलेगी तब तक उन्हें नए वार्ड में शिफ्ट करने का फैसला किया गया है।