Mon. Sep 29th, 2025

20 अप्रैल से खुल जायेंगे सभी सरकारी ऑफिस -बिहार

Share this News

बिहार प्रशासन बिभाग ने शुक्रवार को निर्धारित सुरक्षा मानकों के साथ विभागों को खोलने की अनुमति दी है.

इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर के उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना है.

अभी तक आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को छोड़ बाकी बंद थे, अब यहां भी कामकाज शुरू होंगे. हालांकि गृह मंत्रालय के निर्देश के तहत कर्मचारियों की संख्या को सीमित रखी जाएगी।

बिहार शिक्षा परियोजना के सभी निर्माण कार्य 20 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेंगे. खासतौर पर स्कूल भवन, छात्रावास, टॉयलेट आदि निर्माण कार्यों पर लगायी गयी पाबंदी अब खोली जा रही है.

प्रशाखा पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रशाखा के 33 प्रतिशत सहायकों, उच्च वर्गीय लिपिक कंप्यूटर ऑपरेटरों, कार्यालय परिचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गए हैं, जिससे कार्य लंबित न हों. सभी पदाधिकारियों के आप्त सचिव और निजी सहायकों को भी सभी कार्य दिवस के दिन खुद भी कार्यालय में उपस्थित रहने और अपने 33 प्रतिशत अधीनस्थ कर्मियों की उपस्थित रखने को लेकर सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है.