
बिहार से बाहर फंसे मजदूरों एवं छात्रों को घर वापसी की अनुमति दे सरकार-अबुल हसन

बदलता बिहार:-गोपालगंज,जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अबुल हसन”सोनू” ने बदलता बिहार के पत्रकार से बातचीत के दौरान बताया की आज पार्टी द्वारा एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे सभी छात्र जाप के कार्यकर्ता अपने अपने जिला से लेकर प्रखड में सभी लोग उपवास पर बैठे थे जिसका मुख्य उदेश्य बिहारी छात्र,मजदूर जो दूसरे प्रदेशो में फंसे थे उन्हें सकुशल बिहार लाने की बिहार सरकार से मांग थी।
जिलाध्यक्ष ने बताया की बिहार सरकार बिहार के लोगो के साथ दोहरी चरित्र अपना रही है क्योकि जब भाजपा विधायक अनिल सिंह के बेटी को कोटा से वापस बिहार आने की अनुमति मिल सकती है तो फिर आम गरीब छात्र-मजदूर को क्यों नही।
अबुल हसन’सोनू” ने कहा की जिस तरह से पुरे प्रदेश में लॉक डाउन लगी हुई है और लोगो को लॉक डाउन 2 होने से काफी परेशानी हो रही है क्योकि छात्रो के पास खाने पिने की सामग्री खत्म हो गयी वही दूसरे ओर लॉक डाउन के कारण मजदूरो को रोजगार नही मिल रही है तो जो व्यक्ति प्रतिदिन खाने पिने वाले है ओ अपना जीवन इस विकट प्रस्थिति में कैसे निर्वाहन करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा की जब दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री अपने प्रदेश के छात्रो के लिए कोटा में बस भेज वापस ला रहे है तो फिर बिहार सरकार चुप क्यों बैठे है क्या इनके पास बिहार के छात्र-मजदूर को वापस लाने की सुविधा नही है या फिर ये छात्र-मजदूर को भूखे मारना चाहती है।
जिलाध्यक्ष ने ये भी कहा की जब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव दूसरे प्रदेश में फंसे छात्र-मजदूर को लाने हेतू जब 50 बस देने को तैयार है तो फिर सरकार इनके बातो को दरकिनार क्यों कर रही है।सरकार या तो कोटा में फंसे छात्रो को बिहार वापस लाने की कोई सुविधा मुहैया कराये नही तो जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी को कोटा के छात्रो को वापस लाने की अनुमति दें।
जिलाध्यक्ष ने अंत में ये भी कहा की अगर सरकार की यही रवैया छात्रो के प्रति रहा तो छात्र-मजदूर कोरोना से कम भूख से ज्यादा मारेंगे।