सड़क पर रिक्शा, ठेला चालक, सब्जी बेचने वालों को मास्क-ग्लब्स का निशुल्क वितरण- मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी

Share this News

मेलोड्रामा वेलफेयर सोसायटी (MeWe Society) न्यू दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, हर वर्ग, समुदाय-जाति के लिए निस्वार्थ भाव से मास्क और ग्लब्स का निशुल्क वितरण का कार्य पिछले कई दिनों किया जा रहा है । अभी तक लगभग 5000 मास्क और 4000 ग्लब्स लोगों को दिया जा चुका है जो निरंतर करोना के प्रभाव कम होने तक जारी रहेगा।  पिछले कई  सप्ताह से हमारी सोसायटी की टीम लोगों को डोर टू डोर मार्क्स उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में जुटे हैं साथ ही सड़क पर रिक्शा चालक, दुकानदार, ठेला चालक, सब्जी बेचने वाले मजदूरों को  माक्स और ग्लाब्स देकर कोरोना से बचने हेतु जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं ।

कोरोना वायरस से फैली इस महामारी को देखते हुए  लोगों को बताया जा रहा है  कि ‘सुरक्षित दूरी ही बचाव है इस कार्यक्रम द्वरा के उन्हें सोशल डिस्टेन्सिंग और केंद्र –राज्य सरकार के द्वरा किए गए नियम-व्यवस्था से  भी अवगत कराया जाता है की  सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन  से जुड़े नियमों का फ़िलहाल पालन करना होगा, लोगों को घरों से बाहर आने पर मास्क पहनना होगा,  जिससे किसी प्रकार की कोई भ्रांतियां या दुष्प्रचार ना हो पाए । हमने आह्वान भी किया है कि आप अपने घरों में रहें क्योंकि आप की सुरक्षा के लिए हम बाहर है। जब तक कोविड-19 का टीका तैयार नहीं कर लिया जाता, तब तक ‘सुरक्षित दूरी ही इस महामारी का सबसे कारगर ‘इलाज’ है।