Mon. Sep 29th, 2025

कम अनाज देने पर युवक किया डिलर का विरोध,डीलर ने लगाया पिस्टल दिखाने का आरोप

Share this News

बदलता बिहार-सीतामढ़ी:- सोनबरसा के बाद अब लोहखर का मामला
कम अनाज देने पर युवाओ ने डीलर के खिलाफ आवाज उठाया तो डीलर ने पिस्टल निकालने का आरोप मढ़ दिया, पुलिस को भी बुला लिया।
पुलिस ने जब जांच प्रारम्भ की,तब ग्रामीणों ने कहा–ये डीलर सब पढ़ने वाले युवाओ को अपराधी बनाने पर तुला है।हांलाकि पुलिस ने जांच के बाद बताया है कि आरोप गलत है,डीलर को चेताया गया है कि वे लाभुकों को पूरा पूरा अनाज दें ।मुखिया नगीना देवी के पति बिंदु प्रसाद यादव ने भी आरोप को निराधार बताया है । कहा –डीलर चंद्रदेव पासवान को कल ही समझाए थे लोगो को कम अनाज नही दें,नही माना ।इस पूरे प्रकरण की वीडियो ग्रामीणों ने खुद बनाया है,वीडियो भले ही ठीक से नही बना हो,लेकिन सत्यता दर्शाने के लिए काफी है ।
वीडियो में डीलर चंद्रदेव पासवान खुद अनाज कम होने की बात स्वीकार करता नजर भी आ रहा है।
परिहार एमओ सह सोनबरसा के प्रभारी एमओ राजीव कुमार ने कहा–कोई भी डीलर गलत करेंगे उनके खिलाफ हर हाल में कार्रवाई होगी,इसकी एक प्रकिर्या है,समय लगता है लेकिन गलत करने वाले बख्से नही जाते हैं । सोनबरसा के मामले में भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है।