Mon. Sep 29th, 2025

लालू के लाल पड़ क्यों भड़के चंद्रिका यादव

Share this News

बदलता बिहार-देश भर में जारी कोरोना संकट के बीच आरजेडी विधायक और लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोल दिया है चंद्रिका राय ने कोटा में फंसे छात्रों पर तेजस्वी के किए गए ट्वीट को गंदी राजनीति करार दिया है. चंद्रिका राय ने कहा कि तेजस्वी यादव केवल वोट की खातिर राजनीति कर रहे हैं. अगर उन्हें बच्चों की इतनी ही चिंता है, तो वो दिल्ली में बैठकर ट्वीट क्यों कर रहे हैं उन्हें तो सरकार के साथ मिलकर लोगों की मदद करनी चाहिए लेकिन उन्हें इस महामारी में भी राजनीति सूझ रही है।चंद्रिका राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि आज कोरोना की त्रासदी में जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार बिहार की जनता की मदद के लिए दिन-रात लगे हुए हैं, वो काबिलेतारीफ है। लेकिन अफसोस है कि ऐसी त्रासदी के समय में भी विपक्ष के नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे। चंद्रिका राय ने कहा कि तेजस्वी हर त्रासदी में खुद गायब हो जाते हैं। आज जब उन्हें पटना में रहकर सरकार और लोगों की मदद करनी चाहिए थी, तो वे दिल्ली में कैंप करके केवल ट्वीट कर रहे हैं।ये एक बचकाना हरकत है।