उम्र दराज़ रनिंग कर्मचारियों से ड्यूटी नहीं लेने की माँग किया पीआरकेएस 

Share this News

 

बदलता बिहार डेस्क-छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मण्डल अध्यक्ष ए०एच०अंसारी ने  बदलता बिहार के पत्रकार से बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण केन्द्र सरकार और रेलवे बोर्ड के निर्णयानुसार भारतीय रेल पर सवारी गाड़ियाँ नहीं चलाई जा रही हैं। लेकिन सामानों की आपूर्ति सुचारू रुप से होती रहे , इसके लिए माल गाड़ियाँ निरंतर लाॅकडाउन में भी चलाई जा रही हैं। ताकि जीवन रक्षक सामग्री देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुँचाई जा सके। सरकार का दिशा निर्देश है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए उम्रदराज़ कर्मचारियों से सेवा न ली जाय। लेकिन सरकारी आदेश के बाद भी पूर्वोत्तर रेलवे स्तर के कुछ स्थानों पर इस निर्दशों का पालन नहीं हो रहा है।


इसकी शिकायत मिलने पर जब पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय के संज्ञान में शिकायत प्रेषित की गई तो उन्होंने 28 अप्रैल 2020 को पूर्वोत्तर रेलवे , गोरखपुर के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक को पत्र लिखकर यह माँग की , कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के रनिंग कर्मचारी (गार्ड एवं लोको पायलट) या अन्य कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से कार्य पर न लगाया जाय , क्योंकि इस उम्र वालों को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। अगर बहुत मज़बूरी हो तभी ऐसे लोगों से काम लिया जाय। रेलवे कर्मचारी दिनरात अपने जीवन को ख़तरे में डाल कर कोरोना वारियर्स के रुप में अपने परिजनों से दूर रहकर निरंतर ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में इनके जीवन का ख़याल रखना हमारी ज़िम्मेदारी है।