Fri. May 17th, 2024

कंटेनमेंट जाेन में PDS विक्रेता डोर-टू-डोर राशन का करेेंगे वितरण

Share this News

अर्पित राज की रिपोर्ट

सारण -डीएम के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है। इसका दायित्व डाॅ. दिलीप कुमार सिंह जिला वैक्टर बाॅर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मोबाइल नंबर 7717781085 को दिया गया है। डीएम के द्वारा कंटेनमेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय। कंटेनमेंट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बनियापुर को निर्देश दिया गया है कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं यथा चावल, दाल, गेहूं, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर-टू-डोर वितरित कराएं।
उप समाहर्ता भूमि सुधार, सदर छपरा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर छपरा इस कार्य का सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। कंटेनमेंट जोन की परिधि समाप्त होने से अगले सात किसी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ बनियापुर को निर्देश दिया गया है कि बफर जोन में पड़ने वाली सभी पंचायतों/गांवों में प्रतिदिन तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को जिला में निर्धारित किए गए आइसोलेशन व क्वारेंटाइन सेन्टर में में रखवाएंगे एवं उनका नियमित रूप से जांच करवाएंगे।