मजदूर दिवस पर एकमा में अखबार विक्रेता हुए सम्मानित

Share this News

के. के. सिंह सेंगर की रिपोर्ट

एकमा (सारण)। एक तरफ कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु लॉकडाउन के दौरान लोग काफी सावधानी बरत रहे हैं। लोग अपने घरों से निकलने से काफी परहेज कर रहे हैं। वहीं हमारे कोरोना योद्धा के रुप में कार्य करने वाले अखबार विक्रेतागण अपनी जान की परवाह किए बिना किसी समुचित सुरक्षा साधनों के ही प्रतिदिन लोगों के दरवाजे तक घूम-घूम करके अखबार के माध्यम से देश-दुनिया की जानकारी हम तक पहुंचाते हैं।
इसलिए इनकी इस सेवा का सम्मान जरूरी है।यह बात विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर बदलता बिहार के पत्ररका से शुक्रवार को विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के अखबार विक्रेताओं को सम्मानित करते हुए जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव ने कही। एकमा बाजार व आसपास के अखबार विक्रेताओं को सूती का गमछा, सेनीटाईजर व मेडिकेटेड साबुन प्रदान करके सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में सहयोग करें। साथ ही प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अखबार विक्रेता ऐसे अभियान को निरंतर चलाते हुए गांव-शहर के लगभग हर गली-मुहल्ले होते हुए घरों तक पहुंचते हैं। इनको सुरक्षित करना व कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के चपेट में आने से बचाना भी बहुत जरूरी है। इस मौके पर ट्रस्ट के सचिव रंजित कुमार सिंह, कुमार ऋषिराज, प्रमोद कुमार शर्मा पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, कमल सिंह सेंगर, पेपर सब एजेंट प्रेम प्रकाश शर्मा कू अलावा काफी संख्या में अखबार विक्रेता मौजूद रहे।