सड़क किनारे फेंके गए शव की पहचान,मृतक हरपुर का है सोनू श्रीवास्तव

Share this News

अपराधियों के लिए सेफ जोन बना।बनियापुर व जलालपुर का सीमावर्ती क्षेत्र

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बदलता बिहार डेस्क-जलालपुर(सारण) छपरा- मलमलिया पथ एनएच 331 के विशुनपुरा गांव के पास सड़क किनारे झाड़ी में फेकें गए शव की पहचान जलालपुर पुलिस ने कर ली है। शव बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर-कराह गांव निवासी दीनबंधु प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है।शव बरामदगी की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पहुंची जलालपुर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक हॉफ पैंट पहने हुए था व हाथ में घड़ी बांधे हुए था। इस संबंध में थानाध्यक्ष मो.असदुल इसलाम ने बताया कि तीन चार दिन पूर्व उसकी कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव को यहां झाड़ी में फेंक दिया गया था। शव से दुर्गंध आ रही थी जिससे प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कई दिन पहले की गई है।चर्चा इस बात की है कि मृतक कई दिन पहले घर से गायब था। मृतक की मां का बयान लेने के लिए पुलिस फिलहाल उसके संपर्क में है। स्थानीय लोग जलालपुर एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग सारण एसपी हरिकिशोर राय से की है।अब तक तीन महीनों के अंतराल पर तीसरा शव बरामद किया गया है। शव मिलने से इलाके में सनसनी छाई हुई है।