Mon. Sep 29th, 2025

सरकार के खिलाफ काला पट्टी बांध कर रखा एक दिवसीय उपवास

Share this News

अर्पित राज की रिपोर्ट

सारण- राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जी के आह्वान पर अपने घर पर जन अधिकार छात्र परिषद के जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने आज मजदूरों को लाठी की मार अंधी सरकार लाचार बिहार के नारों के साथ एक दिवसीय आवास पर ही एंव काला पट्टी बांध कर बिहार सरकार के खिलाफ विरोध जताया जन अधिकार छात्र परिषद के जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की ओर से अध्यक्ष पवन गुप्ता और छात्र परिषद के सभी साथी बिहार सरकार से मांग करता है कि जन अधिकार छात्र परिषद के पटना विश्वविद्यालय के निर्वाचित अध्यक्ष मनीष कुमार यादव एंव उनके तामाम साथियों को वेवजह गलत तरीके से पकड़कर जबरन जेल देने का कार्य क्या है

उसे जल्द से जल्द रिहा करे एंव बिहार से आए सभी मजदूर के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें उनकी खाने पीने की कही पर कोई समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है लापरवाह अधिकारी मजदूरों को चादर देने जगह मारकीन मजदूरों को दिया जा रहा है वह समुचित व्यवस्था करे जन अधिकार छात्र परिषद छपरा मांग करता है जितना जल्द हो सके छात्र परिषद के साथियों को रिहा करे नहीं तो छात्र परिषद उग्र आंदोलन करेगा और इसका जिम्मेदार बिहार सरकार औऱ कुर्सी कुमार का होगा