Sun. May 12th, 2024

सरकार कभी टूरिज्म या फेक्ट्रीयां को लेकर सरकार चिंतित नहीं हुई- अभिषेक

Share this News

बिहार में रोजगार शून्य है इसका मुख्य कारण है फैक्ट्रियां या टूरिज्म को बढ़ावा ना देना- युवा महासचिव प्रवल भारत भारत पार्टी के अभीषेक पटेल ने बताया की पिछले कई दशकों से बिहार के ढेहारी मजदूरों को पलायन दूसरे राज्यो में करना पड़ रहा है आखिर इसका मुख्य कारण क्या है सरकार कभी टूरिज्म या फेक्ट्रीयां को लेकर सरकार चिंतित नहीं हुई , और इसका मुख्य वजह है कारखानों में यूनियन स्थापित कर देना इससे कारखाना मालिकों को भारी नुक़सान उठाना पड़ता है ,इसकी वजह फेक्ट्री मालिक पुण: स्थापित करने से कतराते हैं । हालांकि बिहार को देखा जाए तो यहां कोई भी कमी नहीं है, रोजगार यहा उत्कृष्ट तरीके से शुरूआत हो सकती है

परन्तु यहां के वर्तमान सरकार को सोचने और समझने के क्षमता होनी चाहिए , लेकिन यहां के सत्ताधारी पार्टी अपने विकास करने में लगे हैं राज्य का विकास हो अथवा ना हो कोई लेना देना नहीं है सिर्फ सरकार को चुनाव के समय ही विकास नजर आती है उससे बाद सभी घोषणा उनके बक्से में चलीं जाती हैं , जनता को पुण: नौजवान के हाथों में सत्ता देना चाहिए ताकी चहुंमुखी विकास हो सके बिहार , और जनता का भी तमाम पार्टियों से मोह भंग हो चुका है बस उन्हें एक नई विकल्प की तलाश है और वो विकल्प के रूप में प्रबल भारत पार्टी जनता के सामने है इसमें अब जनता को तय करना है की फिर से वही भ्रष्टाचार और झूठी पार्टी को लाना है या नौजवानों के हाथ में सत्ता देना है ।