Mon. Sep 29th, 2025

घर में ही ईद का नमाज पढ़े मस्लमान-अल्ताफ आलम

Share this News

जमिरुदिन राज की रिपोर्ट
छपरा (सारण) सारण जियला जद यू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने अलविदा जुम्मा के नामाज के प्रेसवर्ता कर मुसलमान भाइयो को संदेश दिया है कि जिस प्रकार आपने अलविदा जुम्मा अपने घरो में अदा कर इस कोरोना महासमारी में जारी लॉक डाउन और सोसल डिस्टैन्सीग का पालन किया है।उसी प्रकार ईदुल फितर (ईद ) का नमाज भी हम सोसल डिस्टेंसिंग और लाक डाउन के नियमो का पालन कर हम घरो में अदा करे।ऐसा करने से न सिर्फ हम खुद को सुरक्षित रख सकते है साथ ही घर परिवार समाज को सुरक्षित रख सकते है।सोसल डिस्टेंसिंग में रहकर ही सेवइयां खाए खिलाए।लॉ इन आडर का तहेदिल से पालन करे।हम जिला के सभी मुसलमान भाइयो से पुनः आग्रह करते ईद मुबारक का हार्दिक मुबारकबाद देते है।