भाजपा नेता तारकेश्वर सिंह ने बनियापुर प्रखंड में बने क्वारेंटाइन सेंटर का लिया जायजा

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तारकेश्वर सिंह ने बनियापुर प्रखंड और गांवों में प्रवासी लोगों के लिए खुलें क्वारेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासी लोगों की सरकार के तरफ से मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे। पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह के द्वारा बनियापुर ब्लॉक में बने सभी क्वारेंटाइन सेंटर के अलावा छपिया , मरीचा, बंगाली पट्टी, धोबवल, पकवलिया नयका टोला, सहाबुद्दीन भीठी, छितौनी एवं लुल्हा धनाव गांव के सरकारी स्कूलों में बने क्वारेंटाइन सेंटर का जायजा मुख्य रूप से लिया ।

आप सभी जुड़ चुके हैं बदलता बिहार📺लाइव कार्यक्रम में हम चर्चा करेंगे कोरोना महामारी साथ ही भोजपुरी जगत की कुछ खट्टी मीठी बातें बताने आ रही हैं आप सबोके के बीच #चर्चित लोकगायिका #रितू भारती जी है तो आइये 23 मई शाम 04:00 #badalta bihar news चैनल के fb पेज पर लाइव जुड़ रहे है ,तो आइए ढेर सारी बाते होगी मुलाक़ात होगी

अपना प्रश्न कॉमेंट बॉक्स में जरूर दे :-

#Badalta_bihar_news

#Special_Episode :-

#हमारे रत्न _आपके_साथ

#Lockdown_4.0

दोस्तों आज # Badalata bihar news के स्पेशल एपिसोड कार्यक्रम

#Lockdown_4.0 की वर्तमान स्थिति पर चर्चा

आप सभी फेसबुक साथियों से आग्रह है फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़ें और अपनी बातों तथा सवालों को कॉमेंट बॉक्स में रखें…

#आओ_प्रण_करे_कोई_भूखा_न_सोए…

Badalta bihar news Official No +91 9546570355

Visit Our Youtube Channel:-👇

#COVID_19 #StayHome #StaySafe #coronavirus #StayHealty

और खाने पीने कि सामग्री जैसे कि ब्रेड, फॉल , बिस्कुट और साबुन मार्क्स सैनिटाइजर दिया।भाजपा नेता ने जायजा लेने के दौरान इन सभी गावों में अपने बीजेपी कार्यकर्ताओं के आवास पर पहुचकर मुलाकात भी की ।भाजपा नेता तारकेश्वर सिंह ने सबको सावधान रहने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की और किसी भी तरह के अफवाह से सावधान रहने को कहा । साथ में मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र सिंह , गौतम सिंह ,कौर सिंह , रामप्रीत सिंह, त्रिभुवन तिवारी, प्रमोद सिंह मौजूद रहे।