Thu. Oct 16th, 2025

अजय और अक्षय के बीच मुकाबला

Share this News

मुंबई, 16 अप्रैल (हि स)। रोहित शेट्टी की कंपनी में बनने जा रही फराह खान की फिल्म की कहानी को लेकर बालीवुड में चर्चाओं का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि वे अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पर सत्ता का रीमेक करने रही हैं और इस रीमेक के लिए कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार या अजय देवगन में से किसी एक को हीरो बनाया जाएगा। अक्षय कुमार इस वक्त रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रहे हैं, जबकि फराह के निर्देशन में वे तीस मार खां में काम कर चुके हैं। अजय को लेकर हर कोई जानता है कि रोहित शेट्टी की फिल्मों में अजय का होना कितना अहम होता है। सूत्रों के अनुसार, फराह और रोहित ने मिलकर संभावित हीरो के तौर पर इन दोनों का नाम रखा है। कहा जा रहा है कि इस संभावना में पहले रणवीर सिंह का नाम भी जोड़ा जा रहा था, लेकिन वे अगले दो साल तक तीन बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं, इसलिए उनका नाम इस लिस्ट से हट गया है। कहा जाता है कि अगले दो महीनों में फराह की फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा। इसके बाद ही अक्षय कुमार और अजय देवगन को अप्रोच किया जाएगा। 80 के दशक में बनी अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की मुख्य जोड़ी वाली इस फिल्म का निर्देशन राज एन सिप्पी ने किया था। इस फिल्म का रीमेक करने के अधिकार संजय दत्त की प्रोडक्शन कंपनी के पास है। संजय दत्त से रोहित के रिश्ते अच्छे हैं, इसलिए उनको राइटस मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि अमजद खान वाले मेन विलेन में संजय दत्त को कास्ट किया जा सकता है।