Sun. Apr 28th, 2024

अनुपम खेर ने ट्विट की रिटायर्ड मिडल क्लास पिता की कहानी

Share this News

नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीटर पर रिटायर्ड मिडल क्लास पिता की कहानी एक कविता के माध्यम से शेयर की और कविता लिखने वाले कवि का नाम भी पूछा। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि यह कविता हर उस रिटायर्ड मिडल क्लास पिता की कहानी है जो अपने सपने भूल कर अपने बच्चों के सपने पूरे करने में जीवन बिता देता है। उसका बुढ़ापा कब शुरू हुआ पता ही नहीं चलता। इसे सुनने के बाद पिता जी को ग़ौर से देखना और ज़रूर गले लगा के थैंक यू बोलना। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कवि का पता चले तो मुझे बताना। उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर संजय बारू की किताब पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर’ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में संजय बारू का किरदार अक्षय कुमार कर रहे हैं। संजय बारू 2004 से 2008 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार थे। इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार जर्मन अदाकारा सुजैन बर्नर्ट निभा रही हैं।