
‘छावा’ को पछाड़ बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म- ‘सैयारा’

मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म ने 24 दिन बाद भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ओवरसीज मार्केट में ‘छावा’ जैसी फिल्म को पछाड़ दिया है।
Saiyaara BOX Office Collection Day 26: अहान पांडेय और अनीत पड्डा स्टारर म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज 26 दिन बाद भी लोगों के सिर पर डोल रहा है। डायरेक्टर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और फिल्म की रिलीज को 26 दिन का वक्त हो चुका है। लेकिन, फिल्म आज भी ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मों को टक्कर दे रही है। ऐसे में अब इस मूवी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इसने कमाई के मामले में ‘छावा’ को पीछे छोड़ दिया है।
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब नोट छाप रही है। उत्तरी अमेरिका से लेकर यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। वीरल बयानी की पोस्ट के अनुसार, इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को पीछे छोड़ दिया है। इसके रोमांस का जादू पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। ये मूवी अब इंडियन सिनेमा के इतिहास में हाईएस्ट ग्रोसिंग लव स्टोरी बन गई है। इसकी ओवरसीज कमाई को लेकर जानकारी शेयर की गई है कि फिल्म 17.52 मिलियन डॉलर का बिजनेस कर चुकी है। इंडियन करंसी में ये आंकड़ा 153.44 करोड़ होता है। जबकि ‘छावा’ ने 92 करोड़ की कमाई की थी।
‘सैयारा’ तोड़ पाएगी ‘छावा’ का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड?
इसी के साथ ही अब ‘सैयारा’ को लेकर सबकी नजर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्सन पर है कि ये विक्की कौशल की ‘छावा’ को वर्ल्डवाइड पीछे छोड़ पाएगी या नहीं क्योंकि भले ही इसने ओवरसीज में पछाड़ दिया हो लेकिन, दुनियाभर की कमाई के मामले में ये अभी काफी दूर है। ‘सैयारा’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 541.13 करोड़ की कमाई की है जबकि ‘छावा’ की कमाई करीब 800 करोड़ है। ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्म विक्की कौशल की मूवी को पछाड़ पाती है या नहीं।
सैयारा’ की भारत में कुल कमाई
बहरहाल, अगर अहान पांडेय और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत 21.5 करोड़ की कमाई के साथ की थी। इसके बाद आज तक कमाई का सिलसिला जारी है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते 172.75 करोड़, दूसरे हफ्ते 107.75 करोड़ और तीसरे हफ्ते 28.25 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद चौथे हफ्ते की कमाई के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 321.35 करोड़ हो गया है। वहीं, 26वें दिन इसकी कमाई 1.50 करोड़ रही। देखना होगा कि आने वाले दिनों में इसकी कमाई का सिलसिला कब थमता है।
इसके अलावा अगर ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की कमाई की बात की जाए तो ‘सैयारा’ के आगे ये दोनों फिल्में भी अपना सिक्का नहीं जमा पाईं। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ने 12 दिनों में 44.25 करोड़ और सिद्धांत चतुर्वेदी की मूवी ने 21.65 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।