Sat. Apr 27th, 2024

13 वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का बंग्लादेश के ढाका में समापन

Share this News

बांग्लादेश के 13 वें अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का कल ढाका में समापन हो गया। समापन समारोह विभिन्न श्रेणियों में 11 पुरस्कार  दिए गए।

अंतर्राष्ट्रीय खंड में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार  मिस्चा काम्प निर्देशित डच फिल्म रोमीज़ सैलून को दिया गया। यह फिल्म एक बच्चे रोमी की कहानी है जो डिमेंसिया रोग से ग्रस्त अपनी दादी के सैलून में जाता है।

फिनलैंड के निर्देशक मेरजा मेजेनन को फिल्म गुड गर्ल के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।

कैटरीना रिविलिस द्वारा निर्देशित जर्मन फिल्म डे एक्स ने सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार जीता।

बांग्लादेशी निर्देशक रागिब महमूद शफ़यित शाह को  फ़िल्म द स्मोकर के लिए यंग टैलेंट पुरस्कार मिला, जबकि सुदीप्तो शाह को फ़िल्म खोका जोखन छुओते छिलन के लिए सोशल फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

24 जनवरी से शुरू हुए बाल फिल्मोत्सव के दौरान 39 देशों की कुल 179 फिल्मों को ढाका के पांच स्थानों पर प्रदर्शित किया गया।