Wed. Jan 21st, 2026

अजीम प्रेमजी के छोटे बेटे तारिक हुए विप्रो निदेशक मंडल में शामिल

Share this News

नई दिल्ली, 8 जून (हि.स.)। देश के दूसरे सबसे धनी उद्यमी व विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन अजीम प्रेमजी के 40 वर्षीय पुत्र तारिक प्रेमजी विप्रो इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड अॉफ डायरेक्टर में शामिल हो गए हैं। यह जानकारी एक जानकार सूत्र ने दी है। उल्लेखनीय है कि इस कंपनी का राजस्व 140 करोड़ डॉलर का है। कंपनी ने प्रेमजी परिवार के सबसे छोटे सदस्य तारिक को अतिरिक्त निदेशक बना दिया है। कंपनी के बोर्ड में शामिल होने वाले परिवार के सदस्यों में तारिक का तीसरा नंबर है।