Fri. Jan 23rd, 2026

एनएसई व एलएसईजी के बीच हुआ करार

Share this News

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (हि.स.)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुर (एलएसईजी) के साथ एक करार किया है। इसके तहत दोनों एक्सचेंज अब अब मशाला बांड व विदेशी मुद्रा बांड के मामले में लिस्टिंग के लिए साझा प्रयास करेगा। हालांकि एलएसईजी भारत में लघु व मध्यम व्यवसाय के सूचीकरण के लिए आगामी 2019 के दौरान भरपूर प्रयास करेगा।
उल्लेखनीय इस करार पर एनएसई की ओर से इसके एमडी-सह-सीईओ विक्रम लिमये व एलएसईजी की ओर से इसके सीईओ निखिल राठी ने किया। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एमके दास भी मौजूद थे।