नवाज शरीफ जेल से रिहा, 10 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

Share this News

इस्लामाबाद, 20 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधामंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर को उनकी सजा पर रोक लगाने के इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। बुधवार देर रात वह लाहौर पहुंच गए। नवाज शरीफ पर अगले दस साल तक चुनाव लड़ने का कोर्ट ने प्रतिबंध लगाया है।
इनके खिलाफ कोई ठोस सबूत न होने के कारण इन्हें कोर्ट से राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि एवनफील्ड केस में तीनों को सजा सुनाई गई थी। छह जुलाई को अकाउंटिबिलिटी कोर्ट ने नवाज, मरियम और सफदर को 10, सात और एक साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद कोर्ट के फैसले के विरुद्ध इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थी जिसपर बुधवार को कोर्ट ने तीनों की रिहाई का फैसला सुनाया।