Sat. Sep 27th, 2025

यस बैंक के खिलाफ आरबीआई कर सकता है कार्रवाई, बैंक के शेयर में गिरावट

Share this News

नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) यस बैंक पर गोपनीयता मानकों का उल्लंघन करने के लिए मौद्रिक जुर्माना लगा सकता है| बताया जा रहा है कि केंद्रीय बैंक इसे बाजार केंद्रित सूचना मानता है, जिसका लक्ष्य स्टॉक को बढ़ावा देना है| सोमवार को यस बैंक का शेयर गिरावट के साथ खुला|
बैंक का शेयर शुरुआत में 4 फीसदी तक लुढ़का
दरअसल शुरुआत में यस बैंक शेयर करीब 4 फीसदी तक गिर गया और बाद में ये 3 फीसदी की गिरावट के साथ 212 रुपये पर ट्रेड कर रहा था| हालांकि ये गिरावट पहले की तेजी के मुकाबले बहुत कम है| सूत्रों के मुताबिक यह सरकारी और प्राइवेट बैंकों की ओर से की गई नियामकीय खामियों पर लगाए गए जुर्माने के जैसा ही होगा|
इसके पहले खुलासा करने पर 31 फीसदी का उछाल
आरबीआई के आदेश के बाद बैंक को केंद्रीय बैंक की चेतावनी का खुलासा करना पड़ा और उसके स्टॉक की कीमत 1.72 फीसदी गिरकर 15 फरवरी को 217.45 रुपए रह गई| यस बैंक द्वारा एनपीए में बदलाव को लेकर इसके समाधान में आरबीआई के आकलन का खुलासा किए जाने पर बैंक के शेयर में 14 फरवरी को 31 फीसदी का उछाल आया था|
आरबीआई ने यस बैंक पर गुमराह का लगाया आरोप
दरअसल, यस बैंक ने आरबीआई के साथ इसकी सूचनाओं के आदान-प्रदान को सार्वजनिक कर दिया, जिसमें उसने कहा कि केंद्रीय बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में गैर-निष्पादित परिसंपत्ति में कोई बदलाव नहीं पाया| इसके तुरंत बाद इसके शेयर में उछाल आ गया, जिससे वह शीर्ष बैंक की निगाह में आ गया| केंद्रीय बैंक ने पहली बार इस तरीके से यस बैंक को कहा है कि जोखिम आकलन रिपोर्ट गोपनीय दस्तावेज होती है और बैंक ने इसका खुलासा जान-बूझकर गुमराह करने के लिए किया है|
हाल ही में कुछ बैंकों पर लगाया था जुर्माना
हाल ही में आरबीआई ने सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था| इसके तहत कॉरपोरेशन बैंक पर दो करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था|