Sat. Dec 13th, 2025

भारत-पाकिस्तान सीमा पर 21 करोड़ की हेरोइन बरामद

Share this News

चंडीगढ़, 05 फरवरी (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर फिरोजपुर में पाकिस्तान से आई 21 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ की 193 बटालियन के जवान मंगलवार अल सुबह सीमा पर जगदीश चौकी पोस्ट के पास गश्त पर थे। इसी समय बीएसएफ के जवानों को कुछ हलचल होने की आशंका हुई। बीएसएफ के जवानों ने जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो सीमा के इस पार कंटीली तार के निकट से चार पैकेट एवं एक बोतल पाई गई| जांच के दौारान इन पैकेटों में से चार किलो दो सौ ग्राम हेरोइन मिली, जिसकी कीमत 21 करोड़ रुपये है।
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने हेरोइन को कब्जे में ले लिया है। पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन की खेप किन भारतीय तस्करों के इशारे पर पाकिस्तान तस्कर फेंककर गए हैं। बीएसएफ के जवानों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।