Sat. Jan 31st, 2026

बनियापुर में बसों के आपसी टककर मे यात्री जख्मी हुए

Share this News

बनियापुर में बसों के आपसी टककर मे यात्री जख्मी हुए

संवाददाता- नवनीत मिश्रा

बनियापुर (सारण) सहाजितपुर थाना क्षेत्र के खाद्यी भंडार के नजदीक एनएच 331 पर पर दो बसों की टक्कर में दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए। जहां से बस चालक गाड़ी छोड़कर भाग गए। तथा जख्मी यात्रियों को यत्र तत्र इलाज के लिए ले जाया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विपरीत दिशा से आ रही दोनों बस अनियंत्रित हो कर आपस में टक्करा गई। जिसमें सवार दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए। जहां टक्कर लगते ही बस के चालक तथा खलासी गाड़ी छोड़कर भाग गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी यात्रियों यत्र-तत्र इलाज के लिए ले जाया गया। जिस यात्रियों में जख्मी सिवान के भगवानपुर थाना ब्रम्ह स्थान गांव निवासी मेराज अहमद, मुस्तुफा अली आदी लोग शामिल थे।