
बनियापुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर 45 लीटर देशी शराब् के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार

बनियापुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर 45 लीटर देशी शराब् के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार
संवाददाता- नवनीत मिश्रा
बनियापुर (सारण) पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर अलग अलग दो स्थानों से 45 लीटर देशी शराब् के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्र के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र नगडीहा गाव मे छापामारी कर वरुण कुमार के यहां से शराब बरामद करते धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया।वही टेढ़ीघाट गाव से छापामारी करते शराब के साथ नुनु तिवारी नामक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया
है।दोनो स्थानों से पुलिस ने 45 लीटर देशी शराबबरामद करते धंधेबाजों को उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपित करते जेल भेज दिया है।
इधर सहाजितपुर थाना पुलिस ने पिपरपाती गाव से 30 लीटर देशी शराब के साथ राजकुमार नट लालमुन्नी देवी मुकेश नट धनंजय नट रमेश नट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।