Fri. Jan 30th, 2026

दर्जनों डकैती लूट कांड के अभियुक्त डब्लू सिंह सहित तीन गिरफ्तार

Share this News

दर्जनों डकैती लूट कांड के अभियुक्त डब्लू सिंह सहित तीन गिरफ्तार

संवादाता-नवनीत मिश्रा

बनियापुर (सारण) बनियापुर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है है,जहा दर्जनों लूट,डकैती,छीनताई के नामजद अभियुक्त डब्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उस गिरोह के अन्य दो को भी पुलिस ने निशानदेही पर गिरफ्तार किया है।

घटना की प्रेस कन्फ्रेस करते डीएसपी एमपी सिंह ने बताया कि जिले के बनियापुर,नगरा,खैरा,मृढ़ौरा,इसुआपुर मे पम्प लूट,जेवलरी दुकान लूट,खबसी मे लूट,कांड सहित तीन दर्जन कांड के अभियुक्त डब्लू सिंह को पिस्टल,कारतूस,65 हजार नगदी,सोने चांदी के आभूषण,चोरी कि बाइक,एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार किया ।उसके साथ चोरी के सामानो के खरीद ,बिक्री करने वाला सुनील कुमार,राकेश कुमार की गिरफ्तारी उसके निशसंदेही पर की गयी है।इस तरह दर्जनों मामले नामजद सहित तीन की गिरफ्तार एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।