Thu. Jan 22nd, 2026

छपरा में ड्राइवर को बेहोशी की दवा खिलाकर ई-रिक्शा मोबाइल एवं रुपए लेकर अपराधी हुए फरार 

Share this News

छपरा में ड्राइवर को बेहोशी की दवा खिलाकर ई-रिक्शा मोबाइल एवं रुपए लेकर अपराधी हुए फरार

रिपोर्ट -अभिषेक कुमार 

सारण – अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गाँव के पास एक ई रिक्शा चालक को जुस मे बेहोशी की दवा मिलाकर बेहोश कर उसे गड्ढ़े मे ढ़केलकर अपराधी उसका ई रिक्शा , मोबाइल एवं पॉकेट से सात सौ रुपए लेकर फरार हो गए ।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि ई रिक्शा चालक दहियावा छपरा निवासी मुन्ना प्रसाद का पुत्र राजा कुमार है सुचना मिली की एक युवक रामगढ़ा गाँव के पास एक गड्ढ़े मे बेहाेश पड़ा हुआ है जिसके बाद उसे वहाँँ से थाने लाया गया होश आने पर उसने बताया कि मै ई रिक्शा चलाता हुँ । उसने

बताया कि नेवाजी टोला के पास तीन लोग आए और बोलेे की गरखा से छ: किलोमीटर अन्दर जाना है । चौक से जैसे ही हमलोग आगे बढे उनलोगों ने रिक्शा रुकवा जुस पिया और मुझे भी पिलाया और वहाँ से आगे बढ़े उसके बाद मै कब बेहोश हुआ पता नही चला जिसके बाद वे लोग मुझे गड्ढ़े मे ढ़केलकर मेरा ई रिक्शा और मेरे पॉकेट से मोबाइल एवंं सात सौ रुपए लेकर चले गए । थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है