Sun. Sep 28th, 2025

दिनदहाड़े बेखौफ बाईक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे चार लाख, जाँच में जुटी पुलिस

Share this News

दिनदहाड़े बेखौफ बाईक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे चार लाख, जाँच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट – रितेश हन्नी

सदर थाना क्षेत्र के सर्वा ढाला के समीप निजी फाईनेंस कम्पनी सीएमएस में कार्यरत कर्मी से दिनदहाड़े बेखौफ बाईक सवार बदमाशों ने हथियार के बल तकरीबन चार लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित सीएमएस कार्यरत कर्मी नवीन कुमार ने बताया कि क़िस्त के रुपए वसूल कर एक्सिस बैंक जमा करने के लिए जा रहे थे कि सर्वा ढाला के समीप घात लगाए अपराधियों ने हथियार के बल पर वसूल किए गए रुपए तकरीबन चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। लूट की घटना के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दिया। जिसके बाद सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजमणि पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। फिलहाल अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध बताया है। हलांकि जाँच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। वहीं शहर में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से लोग दहशत में हैं। बेखौफ अपराधी लगातार सरदर्द बनकर पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहे हैं।