Fri. Apr 26th, 2024

जाली कागजात पर मकान पर कब्जा कर दवा दुकान खोला, सरकार से की शिकायत

Share this News

जाली कागजात पर मकान पर कब्जा कर दवा दुकान खोला, सरकार से की शिकायत

B.B.J-DESK

मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक शख्स के जमीन पर बने मकान को किराये पर लेकर जाली कागजात बनाकर उस कब्जा जमा दवा दुकान की थोक दुकान का लाइसेंस जारी कराने का मामला सामने आया है। मामलेे में मकान मालिक बड़हिया टोला गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री,जिला दंडाधिकारी, सिविल सर्जन सारण, ड्रग इंस्पेक्टर सारण को रजिस्टर्ड पोस्ट के द्वारा शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड में थाना नम्बर-139 खाता

संख्या-459 सर्वे नम्बर-6997 कुल रकबा 6 कट्ठा 4 घुर हैं। जिसमें कुछ हिस्से पर शटरनुमा मकान बना हुआ है जिसको 15/6/21 को किराये पर पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी सुनील कुमार सिंह पिता स्व राम दयाल सिंह ने लिया जिसमें वे दवा की थोक दुकान खोलने की बात रखी जिस पर हमने 7500 रूपये महीने पर दुकान किराये पर दे दिया।जब किरायनामा एग्रीमेंट की बात की गई तों उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं आते ही एग्रीमेंट हो जाएगा। तब तक उनके कर्मचारियों द्वारा दुकान में रेक काउंटर बना थोक दवा की दुकान तैयार कर ली गई उनके दिल्ली से वापस आते ही मां

मेडिसिन के नाम से थोक दवा की दुकान खोल ली गई। जब किरायनामा एग्रीमेंट बनाने की बात की गई तों उन्होंने आनाकानी शुरू कर दी जब किराए के रूपये की मांग की गई तो आनाकानी करतें हुए दबंगई करते हुए बोला गया कि मकान मेरा हैं यहां से चले जाओ अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। उन्होंने मांग किया कि उनके मकान में कागजात की हेर फेर कर थोक दवा का लाइसेंस जारी कर दिया गया है जिसे अविलंब निरस्त करते हुए दुकान को सील करने की कृपा की जाएं।