Mon. Sep 29th, 2025

लक डाउन में मारपीट में पति-पत्नी हुए घायल

Share this News

राहुलदेव कुमार की रिपोर्ट

छपरा जिले के गरखा प्रखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है दो गुटों में जमकर हुई मारपीट में घायल को सीएचसी के इलाज के बाद सदर अस्पताल में किया गया रेफर मामला गरखा प्रखंड के रामपुर खाकी बाबा के टोला से यहां पर दो पाटीदारों में ईद का विवाद को लेकर आपस में मारपीट किए जिसमें पति-पत्नी घायल हुए सत्येंद्र सिंह के पत्नी गरखा थाना में रविंद्र सिंह बिना देवी और पुष्पा कुमारी पर प्राथमिक दर्ज कराई इनको अभियुक्ति बनाते हुए बताया कि ईद के विवाद को लेकर गाली गलौज करने और मना करने पर खंती से मारपीट करने का भी आरोप लगाई है बता दें कि पूरे भारत में लोक डाउन चल रहा है
इस बीच में आपसी रंजिश का मामला सामने आने पर कहीं प्रशासन पर भी सवाल उठ खड़ा होता है प्रशासन हर गांव हर गली में लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरूक और तैनात रह रहे हैं इस बीच में ऐसे मामला आना कहीं ना कहीं प्रशासन पर सवाल तो उठता ही है