Mon. Apr 29th, 2024

विवाहिता की हत्या कर शव को खेत में फेंका

Share this News

सुपौल सेे संजय कुमार भगत की रिपोर्ट

सुपौल :- छातापुर के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्षमिनिया खरही टोला वार्ड 6 का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ एक विवाहिता को उसके पति ने अपने जीजा के साथ मिलकर गला घोंट बेरहमी से हत्या कर दिया। लड़की के पिता फतेह मोहम्मद ने SP सुपौल को आवेदन देते हुए कहा कि मैंने अपनी बेटी तौहीदा खातून की शादी 2019 अपने भाई खुश मोहम्मद के पुत्र आसिफ़ अली से किया था। उस समय दहेज में ज़ेवरात, फर्निचर, बर्तन एवं बहुत सारे ज़रूरी सामान दिये थे। शादी के बाद एक लाख रुपये की मांग करने लगा,व्यवस्था नही होने पर दिनों दिन प्रताड़ित करने लगा, मार पीट करने लगा। इस बीच 23 मार्च 2020 को मेरी बेटी तौहीदा खातून मेरे घर आगई। 24 मार्च को मेरा दामाद आसिफ अली व उसका जीजा मोहम्मद इज़हार 12 बजे मेरे घर विदाई मांगने आया और कहा कि हम लोगों से गलती हो गई अब ऐसा नहीं होगा माफ़ी तलाफ़ी के बाद मैंने 01 बजे बेटी की विदाई करदी। उन्होंने रोते हुए कहा कि उसके बाद मेरी पत्नी, बहु व बेटी 3 बजे मकई खेत पहुंची तो पैर के नीचे से ज़मीन खिसक गई,

उन लोगों ने देखा कि बेटी की लाश आड़ पर परी है गला पर दबाने का निशान है आँख एवं नाक से खून निकला हुआ है गाल पर भी चोट का निशान है। तभी शोर शराबा हुआ एव्ं ग्रामीणों के सहयोग से लाश को उठा कर घर लाए। लड़की के पिता ने कहा कि पुलिस आई मगर कुछ किये बिना ही हम लोगों से हस्ताक्षर करवा कर चली गई। फतेह मोहम्मद ने लड़का आसिफ़ अली, पिता खुश मोहम्मद, जीजा मोहम्मद इज़हार, ननद राबिया खातून, सास राजमुन खातून, चचेरी सास कुलसुम खातून को नामज़द करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।