Fri. Jan 30th, 2026

अजब चोर की गजब कहानी । चोर गया चोरी करने और सो गया

Share this News
  • घटना कानपुर के थाना क्षेत्र के जरौली की है ।

कानपुर से एक चोरी की घटना सामने आई है । जहां पर एक नए मकान में चोरी करने गए चोरों में से एक चोर चोरी के बाद कमरे में बिछे पलंग पर आराम से सो गया । सुबह मकान मालिक ने देखा कि उसके घर के अलमारी खुली हुई है और नगद एवम गहने गायब हैं । तो मकान मालिक परेशान होकर लोगों को बुलाने लगा , इसी क्रम में लोगो ने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो एक व्यक्ति आराम से पलंग पर सोया हुआ है तब लोगों ने उसे उठाकर पकड़ा और पूछताछ शुरू की। 

घटना में पकड़ा गया युवक का नाम दीपक दुबे बताया  जा रहा है । चोर ने बताया कि उसके दो साथी यीशु और पवन ने उसे चोरी के लिए बुलाया मगर उसने इस काम से साफ मना कर दिया और पास में पीछे पलंग पर सो गया और थोरी में उसे नींद आ गई । चोर ने बताया कि मैं दोनों साथियों का घर मैं जानता हूं और मैं  उसका घर भी दिखा सकता हूं ।

मकान मालिक पवन गुप्ता ने बताया कि उसके घर से चोर दो गले का मंगलसूत्र एक जोड़ी झुमका 2 जोड़ी पायल और दो लाख नगद लेकर फरार हो गए हैं।

फिलहाल घटने का सूचना नजदीकी पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने पकड़े गए चोर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।