Fri. Apr 26th, 2024

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी का कार्य प्रशंसनीय एवं अनोखा : एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

Share this News

 

  • राष्ट्र निर्माण के लिए कलम और सेनेटाइजर दिया उपहार में
  • युवाओं में कोरोना की जागरूकता को लेकर की अपील.

गड़खा से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती सह शिक्षक दिवस समारोह एक अनोखे अंदाज में मनाया.इस दौरान क्लब ने एमएलसी डॉ प्रोo वीरेंद्र नारायण यादव एवं गणितज्ञ डॉ मनोज वर्मा संकल्प को उपहार के रूप में शिक्षकों की ताकत कलम के साथ उन्हें सेनेटाइजर भेट किया.क्लब के पूर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार ने बताया की एक गुरु ही है जिसके एक आह्वाहन पर युवाओं की टोली समाज के रुपरेखा को बदल देती है इसलिए हमारे क्लब ने इसबार कोरोना काल में उपहार के रूप में सेनेटाइजर गुरुओं को भेंट किया ताकि उनके आह्वाहन पर विद्यार्थी और युवा इसकी महत्ता को समझे और इस भयानक बीमारी के रोकथाम में सहायक बने.


सम्मान के बाद एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने जिस सोच के साथ आज विशेष उपहार से सम्मानित किया है वो वास्तव में काबिले तारीफ है इनकी अव्वल दर्जे की सोच ही सभी समाजसेवी संस्था से इन्हे अलग बनाती है.इनका कार्य अनोखा एवं प्रशंसनीय है मैं लोगों से अपील भी करता हूँ की कोरोना नियम का पालन अवश्य करें.इस दौरान डॉ मनोज वर्मा संकल्प ने कहा की मैं कई कार्यक्रम में सम्मानित हुआ लेकिन रोट्रैक्ट सारण सिटी का उपहार कलम राष्ट्र निर्माण के लिए एवं सेनेटाइजर कोरोना से लड़ने के हथियार के रूप में जागरूकता लाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए काफी अच्छा और बेहतरीन लगा.

इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष निशांत पांडेय एवं आगामी अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे.