Thu. Sep 25th, 2025

आपसी विवाद मे दो पक्षों मे हुई मारपीट,अलग अलग प्राथमिकी दर्ज

Share this News

आपसी विवाद मे दो पक्षों मे हुई मारपीट,अलग अलग प्राथमिकी दर्ज

रिपोर्ट-नवनित मिश्रा

बनियापुर (सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के करही गाव मे आपसी विवाद मे दो पक्षों मे मारपीट हो गयी है।जिस घटना मे दोनो पक्षों ने अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर एक दूसरे को आरोपित किया।


घटना मे एक पक्ष के इंदु देवी ने बलिराम पुरी अभिजीत पुरी सुभाष पुरी नंद पुरी को नामजद करते गलत नियत से ब्लाउज फाड़ने,गाली गलौज, करते मारपीट कर गले से सोने के लाकिट छने जाने का आरोप लगाई है।वही दूसरे पक्ष ने नंद पुरी ने पुरुषोतम पुरी प्रभाकर पुरी के विरुद्ध मामला दर्ज कराते मुकदमा वापस लिए जाने का दबाव बनाते मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है।मामले मे पुलिस अनुसन्धान मे जुटी है।