Wed. Jan 21st, 2026

रफ्तार की कहर ने ली युवक की जान,परिजनों का है रो रो कर बुरा हाल

Share this News

रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – जिले के मधेपुरा-पतरघट मुख्य मार्ग में कपसिया गाँव के समीप गुरुवार की देर रात बाईक-टेम्पो के आमने-सामने टक्कर में बाईक सवार की मौत मौके पर हो गई। बाईक सवार व्यक्ति सहरसा ज़िला के गोलमा पूर्वी पंचायत के वार्ड 03 सत्यनारायण यादव का पुत्र राहुल राज (25 वर्ष) बताया जा रहा है। जो कि मोटरसाइकिल से मधेपुरा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कपसिया गाँव के समीप टेम्पो के आमने सामने टक्कर होने से घटनास्थल पर बाइक सवार राहुल कुमार की मौत हो गई। राहुल की मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन बताते है कि राहुल मधेपुरा ज़िला किसी काम से गए थे और लौटते समय टेम्पू चालक ने सामने से उनकी बाईक में जोर का धक्का मार दिया जिससे कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ओपीध्यक्ष अजीत कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया मामले की जाँच में जुट गए।