दूसरी सोमवार के दिन मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़, प्रशासन रही नदारद..?

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट -नितीश कुमार,मधुबनी

मधुबनी जिला हरलाखी प्रखंड अंतर्गत मनोकामना स्थान मंदिर कमतौल जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से धज्जियां उड़ाई गई आपको बता दें आज सावन की दूसरी सोमवार जहा आज बदलता बिहार न्यूज टीम वहाँ पहुंची तो मनोकामना अस्थान मंदिर परिसर में प्रशासन के मौजूदगी ना होने के कारण मंदिर परिसर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी वहीं मंदिर में तो ताले जड़े पड़े थे परंतु वहाँ सभी दुकाने एवं झूले सब खुले बाजार की तरह नजर आएं. मंदिर बंद को लेकर भक्तों की भीड़ मंदिर के मुख्य द्वार पर ही जल अर्पण कर मंदिर परिसर में घूमने का आनंद उठाया जहां एक तरफ तो करोना महामारी भारत एवं विश्व के लिए सबसे खतरनाक बीमारी के रूप में उभरती हुई अपना विकराल रूप धारण कर रही है वहीं एक तरफ यह मंदिर बीमारी को बढ़ावा देने की संकेत दे रही है जहां आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए वहां आज भक्तों की भीड़ करोना महामारी फैलने की काफी ज्यादा संभावनाएं दिख रही है सरकार ऊपर सवाल खड़ा होती है.कि जब की यहां प्रशासन मौजूद होनी चाहिए तो प्रशासन मौजूद क्यों नहीं है पिछले सोमवार को हरलाखी प्रशासन के द्वारा कांस्टेबल की व्यवस्था की गई थी लेकिन आज सावन के दूसरे सोमवार में प्रशासन की व्यवस्था नहीं किया गया…