Fri. Sep 26th, 2025

13 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद SP की बड़ी कार्रवाई, SHO सस्पेंड, चौकीदार गिरफ्तार

Share this News

13 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद SP की बड़ी कार्रवाई, SHO सस्पेंड, चौकीदार गिरफ्तार

BBJ-NEWS

छपरा। सारण जिले के मकेर-अमनौर तथा मढौरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। तीन दिनों के अंदर कई लोगों की मौत हुई है। अब इस मामले में सारण के एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी संतोष कुमार ने मकेर थानाध्यक्ष तथा एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है। वही शराब कारोबारियों से सांठगांठ में संलिप्त पाए जाने पर चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना के बाद विशेष टीम गठित कर मकेर और अमनौर में सघन छापेमारी शुरू की गई और टीम द्वारा सूचना

संकलन कर शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया तथा मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के जनता बाजार में दो कमरे के दुकाननुमा घर से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब एस्प्रीत एवं मिलावटी शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किया गया। इस प्रकार इतने सहज दृश्यमान्य स्थल पर दो कमरे के दुकाननुमा घर से शराब बनाने और बिक्री किए जाने स्थानीय थानाध्यक्ष एवं थाना के चौकीदार द्वारा मध निषेध कानून के क्रियान्वयन एवं बरती गई घोर लापरवाही संपूर्ण विफलता के साथ ही आदेश उल्लंघन में संदिग्ध आचरण का परिचायक है। इस आलोक में एसपी के द्वारा मकेर थाना अध्यक्ष राजेश प्रसाद तथा जगदीशपुर गांव के चौकीदार गणेश मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के लिए आदेश दिया गया है। साथ ही स्थानीय चौकीदार की शराब कारोबारियों के साथ सांठगांठ पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।