Sat. Apr 27th, 2024

बच्चों को हम पढ़ाएंगे- लिखाएंगे, शिक्षित और सभ्य समाज बनाएंगे- आदित्य

Share this News

बच्चों को हम पढ़ाएंगे- लिखाएंगे,शिक्षित और सभ्य समाज बनाएंगे- आदित्य कुमार

रिपोर्ट-अर्जुन सिंह

सारण- इसी मिशन के साथ में गीता सुख फाउंडेशन द्वारा द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र रेलवे कर्मचारी प्यारे लाल द्वारा अपना जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया बच्चों में और पठन-पाठन से सामग्री कॉपी , कलम , किताब, बच्चों के बीच पेन पेंसिल और चॉकलेट भी दिया गया।

संस्थापक आदित्य कुमार का कहना है कि शिक्षा का अर्थ ही है सिखना-सिखाना….इस प्रकार से शिक्षा द्वारा ना सिर्फ हम कुछ नया सिखते है, बल्कि इसके द्वारा पिछले पीढ़ियों के ज्ञान का हस्तांतरण भी नयी पीढ़ी के लिए किया जाता है, शिक्षा का दान सर्वोपरि है और यह काम गीता सुख फाउंडेशन तथा उनके सदस्यों द्वारा निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। प्यारे लाल ने कहा फाउंडेशन के तमाम साथी एवं संस्थापक को तहेदिल से धन्यवाद और आभार प्रकट करता हु!! आप और ज़न उत्थान में किया गया कार्य समाज को सदैव प्रेरित करेगा!! प्रति दिन मृत्यंजय पांडेय, अजय सर,अनिल सर,बिपिन सर,सोनू सर, सोनू खान,दामोदर चौबे, मनीष कुमार ,विवेकानंद जी, रवि आदि के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है।