Mon. Sep 29th, 2025

आगनबाड़ी केद्रों पर लाभुकों के बीच पोषाहार वितरण कि कटौती उठी जिला अधिकारी से जांच की मांग

Share this News

सारण के मांझी प्रखंड के ग्राम पंचायत के सभी केंद्रों पर पिछले दो महीनों से बच्चों /गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओ के बीच मिलने वाला सभी प्रकार के सुविधाओ से वंचित किया गया है । इनसबो के बीच दो महीनों से पोषाहार का वितरण नही किया जा सका है । जबकि महीने के 15 तारीख तक़ के पोषाहार का वितरण हो जाना सुनिश्चत किया गया है । यह सिलसिला लगातार जारी है ।किसी -किसी केंद्र पर तो लगभग एक साल में यादा कदा ही पोषाहार का वितरण किया गया है ।वही दूसरी तरफ वितरण का बनावटी फ़ोटो खीच कर रिपोर्ट कर दिया जाता है , जो जांचोंप्रांत पता चल जाएगा । समाजिक कार्यकर्ता शैलेश यादव ने जिलाधिकारी से ने जाँच करवाते हुए आवश्यक कारवाई मांग किया ।