Mon. Sep 29th, 2025

सिवान में करोना का कहर प्रशासन ने किया इलाके को सील

Share this News

सिवान जिला में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिलने का मामला प्रकाश में आया है,सिवान के नौतन प्रखंड के नोनिया टोली से पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन खलबली मची हुई है। प्रशासन द्वारा जांच के बाद मरीज में कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में भय का और करोना वायरस का आतंक का महौल व्याप्त है, बनाते रहिए मजाक कोरोना वायरस ने सिवान जिला में दे दिया है दस्तक, सिवान जिला के नौतन प्रखंड के नोनिया टोला के एक युवक में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है जिसके चलते उसके आस पास के गांवों में पूर्णतः कर्फ्यू लगा कर सील कर दिया गया है।
जिस जिस पंचायत में कर्फ्यू लगया है उसका नाम है कररुआ, पचलखि, मकरियार, हसुआ, गंभीरपुर सेमरिया, अगौता, मिर्जापुर बर्री, कोरोना का मरीज मिलने से पूरे सिवान में हड़कंप मच गया है