राजकीय मध्य विद्यालय कोल्हुआ में फ़ेम फाउंडेशन ग्राम नियोजन केंद्र के द्वारा सेनेटरी पैड का वितरण किया गया,
राजकीय मध्य विद्यालय कोल्हुआ में फ़ेम फाउंडेशन ग्राम नियोजन केंद्र के द्वारा सेनेटरी पैड का वितरण किया गया,
रिपोर्ट – नवनीत मिश्रा
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत के अंतर्गत सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा स्कूली छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया जा रहा है उनमें जागरूकता की कमी है महिलाओं के उन दिनों में गंदे कपड़े उपयोग करने की वजह से कई संक्रमित बीमारियों का सामना करना पड़ता है
बनियापुर प्रखण्ड के उच्च विद्यालय कोल्हुआ व राजकीय मध्य विद्यालय कोल्हुआ में फ़ेम फाउंडेशन ग्राम नियोजन केंद्र की निर्देशक खुशबू ठाकुर द्वारा सेनेटरी पैड का वितरण किया गया, खुशबु ठाकुर ने बताई की 21वी सदी में भी बालिका महामारी के समय में गंदे कपड़े का उपयोग करती हैं इसका वजह है महिलाओं में जागरूक नहीं होना व कई बीमारियों को दावत देना होता है खुशबु ठाकुर ने महाराजगंज सांसद की प्रशंसा करते हुए कहीं की महिलाओं की स्वच्छता के बारे में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है
साथ में समाज सेवी कान्तु ठाकुर ने महाराजगंज के सांसद का प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में लगता अच्छे कार्य लगातार किए जा रहे हैं महिलाओं के प्रति सांसद जी का सोच सराहनीय है इस बात को कहते हुए समाज सेवी कान्तु ठाकुर ने,धन्यवाद किया और खुशी जताई मौके पे विजय सिंह, शिक्षक चिंता राय, विजय शंकर तिवारी उपस्थित थे!