Fri. Sep 26th, 2025

इस बार बजट पेश करेंगे पीयूष गोयल, मिला वित्त और कारपोरेट मंत्रालय का प्रभार

Share this News

नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। रेल मंत्री पीयूष गोयल को अरुण जेटली के बीमार होने के चलते एक बार फिर वित्त एवं कारपोरेट मामलों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके चलते कयास लगाये जा रहे हैं कि शायद इस बार का बजट जेटली की जगह गोयल पेश करेंगे।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार अरुण जेटली की अस्वस्थता के दौरान पीयूष गोयल अपने वर्तमान दायित्वों के साथ वित्त एवं कारपोरेट मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रधानमंत्री न मोदी की सलाह पर यह निर्णय किया गया। हालांकि इस दौरान अरुण जेटली बिना किसी कार्यभार के मंत्री बने रहेंगे।
इससे पहले भी जेटली के बीमार होने के दौरान पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था। जेटली मौजूदा समय में अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं। संसद का बजट सत्र 31 से शुरू होने जा रहा है और एक तारीख को बजट पेश किया जाएगा।